पोते क जन्म पर 'अमिताभ बच्चन' बने दादा... Video Viral होते ही पुलिस ने किया गिरफ्तार
वीडियो डेस्क। बिहार का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जहां एक दादाजी पोते के जन्म पर इतने खुश हुए के ऑरकेष्ट्रा का आयोजन किया गया। दादा जी यहीं नहीं रुके ऑरकेष्ट्रा में महिला डांसर अमिताभ बच्चन की फिल्म शराबी के गाने पर डांस कर रहे थी तभी दादा जी भी शराब की खाली बोतल लेकर पहुंच गए और अमिताभ बच्चन की एक्टिंग करने लगे।
वीडियो डेस्क। बिहार का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जहां एक दादाजी पोते के जन्म पर इतने खुश हुए के ऑरकेष्ट्रा का आयोजन किया गया। दादा जी यहीं नहीं रुके ऑरकेष्ट्रा में महिला डांसर अमिताभ बच्चन की फिल्म शराबी के गाने पर डांस कर रहे थी तभी दादा जी भी शराब की खाली बोतल लेकर पहुंच गए और अमिताभ बच्चन की एक्टिंग करने लगे। दादा जी के जश्न का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो वायरल होने के बाद दादा जीकी शामत आ गई बिहार पुलिस ने उन्हें अरेस्ट कर लिया है। मामला बिहार के पश्चिमी चंपारण का है. शिकारपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव में 60 वर्षीय रमेश सिंह अपने पोते के जन्म होने की खुशी में एक ऑरकेष्ट्रा का आयोजन किया था। घटना 16 जनवरी की बताई जा रही है। आरोप है कि इस कार्यक्रम में कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया गया है तथा शराब पीने को लेकर प्रचारित किया गया।