टीचर या शैतान! 5 साल के बच्चे की ऐसी पिटाई की डंडा टूट गया, बाल पकड़कर घसीटा, जमीन पर पटक बरसाए थप्पड़

टीचर ने इतना मारा कि डंडा टूट गया। फिर बच्चे को बाल पकड़कर घसीटा और जमीन पर पटककर थप्पड़ों की बरसात की। 5 साल का मासूम चीखता रहा लेकिन बेरहम टीचर का दिल नहीं पसीजा।

| Updated : Jul 06 2022, 11:34 AM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। वीडियो को देखकर आप यही कहेंगे कि ये टीचर है या कसाई। 5 साल के बच्चे की ऐसी पिटाई की कि बच्चा बेहोश हो गया। अस्पताल में भर्ती कराया गया। टीचर ने इतना मारा कि डंडा टूट गया। फिर बच्चे को बाल पकड़कर घसीटा और जमीन पर पटककर थप्पड़ों की बरसात की। 5 साल का मासूम चीखता रहा लेकिन बेरहम टीचर का दिल नहीं पसीजा। वीडियो बिहार के राजधानी पटना के धनरुआ थाना क्षेत्र का है। घटना के बाद से पिटाई करने वाला टीचर फरार है। धनरुआ के वीर महादेव स्थान के पास कोचिंग है। यह वीडियो वायरल होने के बाद लोगों का गुस्सा कोचिंग सेंटर पर टूट पड़ा है। लोगों ने कोचिंग सेंटर पहुंचकर तोड़फोड की। मासूम बच्चे ने टीचर को एक लड़की के साथ गलत हरकत करते हुए देख लिया था। जिसके बाद टीचर उस बच्चे को कंप्यूटर क्लास में ले गया और जमकर उसकी पिटाई की। बताया जा रहा है कि कोचिंग का संचालन करने वाला विकास कुमार जहानाबाद जिले के ओकरी थाना के मंडई गांव का रहने वाला है। कोचिंग संचालक विकास कुमार ने बच्चे को पीटा और इस बात को घर में बताने से मना भी किया। 

Related Video