सोशल डिस्टेंस का पाठ पढ़ाने के लिए 'पीएम मोदी' ने की हाथी की सवारी, देखें वीडियो

वीडियो डेस्क। बिहार के समस्तीपुर जिले में जब लोगों ने 'पीएम मोदी' को हाथी पर सवार होकर निकलते देखा तो हर कोई हैरान रह गया। देखने वालों को विश्वास ही नहीं हो रहा था कि उनके शहर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाथी पर सवार होकर लोगों को कोरोना वायरस से बचने के लिए लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का 

| Updated : May 01 2020, 05:23 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। बिहार के समस्तीपुर जिले में जब लोगों ने 'पीएम मोदी' को हाथी पर सवार होकर निकलते देखा तो हर कोई हैरान रह गया। देखने वालों को विश्वास ही नहीं हो रहा था कि उनके शहर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाथी पर सवार होकर लोगों को कोरोना वायरस से बचने के लिए लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का संदेश दे रहे थे। सभी अपने घरों से झांकने लगे लेकिन सच कुछ और था। दरअसल समस्तीपुर के भूपेंद्र यादव पीएम मोदी की वेशभूषा में हाथी पर बैठे और लोगों को सोशल डिस्टेंस और कोरोना के प्रति जागरुक किया। देखिए ये वीडियो आपकी आंखे भी पहली बार में चकरा जाएंगी और सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि क्या वाकई पीएम मोदी समस्तीपुर पहुंच गए। 
दरअसल पीएम मोदी की वेशभूषा में हाथी पर सवार होकर बिहार के समस्तीपुर के भूपेंद्र यादव ने लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरुक किया। यहां के कर्पूरी कॉलेज के प्रोफेसर भूपेंद्र यादव गुरुवार को शहर के लोगों से अनोखे अंदाज में मिले। वो पीएम मोदी के बोलने की नकल करते हुए लोगों को जागरुक करते दिखे। भूपेंद्र यादव ने कहा कि वो इस संकट के समय पीएम मोदी के नेतृत्व से काफी खुश हैं। 

Related Video