आखिर क्यों जहर बन जाती है देशी शराब, क्या हैं वो गलतियां जो जान ले लेती हैं?

वीडियो डेस्क। शराबबंदी वाले बिहार में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत हो गई। दिवाली पर बिहार के कई घरों में मातम पसरा रहा। दीयों जलाने वाले त्योहार पर लोग अपने की घर चिरागों को बुझने का मातम मना रहे थे। जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद इस सवाल को हमारे सामने रख दिया है कि आखिर कच्ची शराब या देशी शराब क्यों जहर बन जाती है। वो कौन से गलती है जो लोगों की जान ले लेती है। 

| Updated : Nov 08 2021, 01:55 PM
Share this Video

वीडियो डेस्क।  शराबबंदी वाले बिहार में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत हो गई। दिवाली पर बिहार के कई घरों में मातम पसरा रहा। दीयों जलाने वाले त्योहार पर लोग अपने की घर चिरागों को बुझने का मातम मना रहे थे। जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद इस सवाल को हमारे सामने रख दिया है कि आखिर कच्ची शराब या देशी शराब क्यों जहर बन जाती है। वो कौन से गलती है जो लोगों की जान ले लेती है। शराब कोई आज कल से पीने वाली चीज नहीं है सदियों से हम शराब के बारे में सुनते आ रहे हैं। लेकिन सवाल है कि ये जहरीली क्यों बन जाती है। कच्ची शराब को अधिक नशीली बनाने के चक्कर में ही ये ज़हरीली हो जाती है।  इसे गुड़, शीरा से तैयार किया जाता है। लेकिन इसमें यूरिया और बेसरमबेल की पत्तियां डाल दी जाती हैं ताकि इसका नशा तेज़ और टिकाऊ हो जाए।

Related Video