फिर काल के गाल में समाए मजदूर...सड़क हादसे में 9 की मौत
वीडियो डेस्क। बिहार के भागलपुर से आ रहा मजदूरों से भरा ट्रक नवगछिया में हादसे की शिकार हो गई। इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक ट्रक और बस में टक्कर होने के बाद ट्रक पलट गई। इस मलबे में मजदूर दब गए।घ टना स्थल पर पहुंची पुलिस ने मौके से 9 शवों को बरामद किया है।
वीडियो डेस्क। बिहार के भागलपुर से आ रहा मजदूरों से भरा ट्रक नवगछिया में हादसे की शिकार हो गई। इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक ट्रक और बस में टक्कर होने के बाद ट्रक पलट गई। इस मलबे में मजदूर दब गए।घ टना स्थल पर पहुंची पुलिस ने मौके से 9 शवों को बरामद किया है। वहीं, कई घायल भी है। मजदूरों के पास से मिले आधार कार्ड से पता चला है कि सभी मजदूर चंपारण के रहने वाले थे। प्रवासी मजदूरों को लेकर बस दरभंगा से बांका जा रही थी। इसी दौरान यह हादसा हुआ। जिस ट्रक से बस की टक्कर हुई है, उस पर लोहे का पाइप लोड था। ऐसे में ट्रक पर सवार कई मजदूर लोहे की पाइप के नीचे दब गए।