कभी पिता के कहने पर दवा की पुड़िया बनाते थे नीतीश...जानें बचपन से लेकर अब तक का सफर
वीडियो डेस्क। देश को आजादी मिलने के पांच साल बाद 1 मार्च 1951 में पटना से 50 किलोमीटर दूर एक छोटे से कस्बे बिख्तियारपुर में जन्म हुआ नीतीश कुमार(Nitish Kumar) का
वीडियो डेस्क। देश को आजादी मिलने के पांच साल बाद 1 मार्च 1951 में पटना से 50 किलोमीटर दूर एक छोटे से कस्बे बिख्तियारपुर में जन्म हुआ नीतीश कुमार(Nitish Kumar) का... दुनिया भले ही उन्हें बिहार के सीएम नीतीश कुमार के रूप में जानती है लेकिन अपने गांव में वे आज भी लोगों के लिए मुन्ना नाम से फेसम हैं.... 50 के दशक में जब दौर दिलीप कुमार, मनोज कुमार और किशोर कुमार का था तब राजनीति के इकलौते कुमार थे नीतीश....