जहरीले सांप को चबा-चबाकर खा गया हिरण, लोग बोले- शुरू हो गया घोर कलयुग, अब आएगी प्रलय, देखें हैरान करने वाला Video

जहरीले सांप को चबा-चबाकर खाते हिरण का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद लोग तरह-तरह की टिप्पणी कर रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि अब घोर कलयुक शुरू हो गया है।

Share this Video

Deer Viral Video: कभी भी आपने हिरण को सांप को खाते हुए नहीं देखा होगा। लेकिन एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें हिरण सांप को का रहा है। इस क्लिप को देखने के बाद लोगों का दिमाग घूम गया है। हालांकि यह वीडियो कहा का है और कब का है इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। लेकिन हिरण को सांप को चबा-चाबकर खाता देखकर लोग दंग रह गए हैं। 

इस वीडियो को शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर लोग तरह तरह की बातें लिख रहे हैं। एक यूजर के द्वारा लिखा गया कि अब तो मान लो कि प्रलय आने वाली है। घोर कलयुग की शुरुआत हो गई है। पहली बार हिरण को मांस खाते देख रहा हूं वो भी सांप। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि रामचंद्र जी कह गए सिया से ऐसा कलजुग आएगा, हंस चूगेगा दाना दुनका और हिरण सांप खाएगा। 

Related Video