धड़ से अलग हो गया सिर फिर भी मछली के मुंह में इतनी ताकत? काेल्ड्रिंक के कैन को जबड़े से चबा डाला, सामने आया Shocking Video

जानकारों का कहना है कि देखने में ये समुद्री वोल्फ फिश लग रही है जो असल में इतनी ही ताकतवर होती है।

| Updated : Mar 12 2023, 07:20 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वायरल डेस्क. ज्यादातर जीव सिर धड़ से अलग होने पर या तो मर जाते हैं या निष्क्रिय हो जाते हैं पर इस मछली के अंदर ऐसी ताकत है जिसे देखकर लोग दंग हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक मछली का वीडियो सामने आया है, जिसका सिर धड़ से अलग हो जाता है, वहीं उसकी ताकत दिखाने के लिए उसके मुंह में कोल्ड्रिंक की कैन डाली जाती है। कैन मुंह में आते ही मछली उसे अपने जबड़े से चबा डालती है। जानकारों का कहना है कि देखने में ये समुद्री वोल्फ फिश (wolffish) लग रही है जो असल में इतनी ही ताकतवर होती है। देखें वीडियो…

Related Video