Jaat के बाद सीक्वल्स के भरोसे सनी देओल, इन 6 मूवीज का आएगा अगला पार्ट!
Apr 29 2025, 10:14 AM IST'ग़दर 2' के बाद 'जाट' ने सनी देओल की एक नई ऊंचाई दी है। लेकिन इसके बाद सनी देओल की जो फ़िल्में आने वाली हैं, उनमें ज्यादातर उनकी पिछली फिल्मों के सीक्वल्स हैं, जो अनाउंस हो चुके हैं और आगे बॉक्स ऑफिस पर धमाका करेंगे। यह रही लिस्ट…