सार

Sunny Deol Lahore 1947: सनी देओल की फिल्म लाहौर 1947 को लेकर ताजा जानकारी सामने आई है। फिल्म मेकर्स को मूवी को लेकर कुछ फैसला लेना पड़ रहा है, जिसकी वजह से इसकी रिलीज में दरी हो सकती है।

 

Sunny Deol Lahore 1947 Update: सनी देओल काफी समय से अपनी फिल्म जाट को लेकर लाइमलाइट में रहे हैं। वहीं, कुछ दिनों से बॉर्डर 2 को लेकर भी सनी के चर्चे हो रहे हैं। सनी इन दिनों देहरादून में फिल्म बॉर्डर 2 की शूटिंग कर रहे हैं। इन 2 फिल्मों के अलावा सनी एक तीसरी फिल्म को लेकर सुर्खियों में है और वो मूवी है लाहौर 1947 (Lahore 1947)। वैसे तो लाहौर 1947 से जुड़ी कई सारी जानकारियां सामने आती रहती हैं। लेकिन जो ताजा जानकारी सामने आई है, उसे सुनने के बाद सनी के फैन्स का दिल टूट गया है। दरअसल, बताया जा रहा है कि लाहौर 1947 की रिलीज में देरी हो सकती है। इसकी वजह भी सामने आई हैं।

क्यों देरी से रिलीज होगी सनी देओल की लाहौर 1947

सनी देओल (Sunny Deol) और प्रिटी जिंटा (Preity Zinta) की फिल्म लाहौर 1947 (Lahore 1947) को लेकर नया अपडेट सामने आ रहा है। खबरों की मानें तो भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के कारण मेकर्स ने फिल्म की स्क्रिप्ट में चेंज करने का फैसला लिया है। इस वजह से फिल्म के कुछ सीन्स को दोबारा शूट किया जाएगा। बता दें कि फिल्म 1947 के बंटवारे की पृष्ठभूमि पर बनी है, जो उस दौर की संवेदनशील कहानी को पर्दे पर लाने वाली है। मेकर्स नहीं चाहते कि कोई सीन या डायलॉग ऐसा हो, जो गलत मैसेज दे, जिससे किसी की भी भावनाओं को ठेस पहुंचे। यहीं वजह है कि स्क्रिप्ट को दोबारा तैयार करने के लिए मेकर्स और प्रोडक्शन हाउस के बीच मीटिंग्स का दौर चल रहा है।

फिल्म लाहौर 1947 की रिलीज में देरी

आपको बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही सनी देओल की फिल्म लाहौर 1947 की शूटिंग रोक दी गई है। बता दें कि फिल्म की 10 दिन की शूटिंग ही बची थी। लेकिन अब स्क्रिप्ट में बदलवा की वजह से फिल्म को शूट होने और वक्त लग सकता है। इसलिए मूवी की रिलीज में भी देरी हो सकती हैं। बता दें कि आमिर खान के प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही फिल्म में शबाना आजमी और अली फजल भी लीड रोल प्ले करते नजर आएंगे।