सार

Sunny Deol Jaat On OTT: सिनेमाघरों में जलवा दिखाने के बाद अब सनी देओल की फिल्म जाट को ओटीटी पर स्ट्रीम किया जा रहा है। खबरों की मानें तो जाट की स्ट्रीमिंग की फाइनल डेट रिवील हो गई हैं।

 

Sunny Deol Film Jaat On OTT: सनी देओल की फिल्म जाट ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की। फिल्म अभी भी सिनेमाघरों में डटी हुई है। हालांकि, अब कमाई में काफी गिरावट आ गई है। इसी बीच जाट को लेकर एक धमाका करने वाली खबर सामने आई है, जिसे सुनकर सनी के फैन्स क्रेजी हो रहे हैं। दरअसल, लंबे इंतजार के बाद जाट अब ओटीटी पर रिलीज हो रही है। मूवी की ओटीटी पर रिलीज की फाइनल डेट भी सामने आ गई है।

कब ओटीटी पर रिलीज होगी जाट

सनी देओल और रणदीप हुड्डा की फिल्म जाट साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हैं। टिपिकल साउथ स्टाइल एक्शन थ्रिलर फिल्म जाट अब ओटीटी पर स्ट्रीम हो रही है। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो सनी की जाट 5 जून को ओटीटी पर रिलीज होगी। बता दें कि इसके डिजिटल राइट्स नेटफ्लिक्स ने खरीदे हैं, इसलिए फिल्म को इसी ओटीटी फ्लेटफॉर्म पर देखा जा सकेगा। बता दें कि फिल्म जाट 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फैन्स द्वारा इस एक्शन थ्रिलर मूवी को पसंद किया गया था। 100 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 104.61 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। वहीं, मूवी ने वर्ल्डवाइड 118.61 करोड़ का कारोबार किया है। आपको बता दें कि जाट ने ओपनिंग डे पर 9.5 करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं, दूसरे दिन फिल्म की कमाई 7 करोड़ हुई थी। तीसरे दिन फिल्म तगड़ा हाथ मारा था और इसने 9.75 करोड़ का बिजनेस किया था। पहले वीक जाट का कलेक्शन 61.65 करोड़ रहा था। वहीं, दूसरे वीक फिल्म ने 19.1 करोड़ कमाए थे।

फिल्म जाट के बारे में

एक्शन ड्रामा फिल्म जाट गोपीचंद मालिनेनी द्वारा लिखित और निर्देशित है। फिल्म में सनी देओल, रणदीप हुड्डा और रेजिना कैसंड्रा के साथ सैयामी खेर, जगपति बाबू, राम्या कृष्णन, विनीत कुमार सिंह, प्रशांत बजाज, जरीना वहाब, पी रविशंकर और बबलू पृथ्वीराज लीड रोल में हैं। एस थमन ने फिल्म का संगीत तैयार किया है। आपको बता दें कि जाट की सफलता के बाद सनी देओल ने जाट 2 की भी घोषणा की। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर जाट 2 का पोस्टर शेयर कर लिखा था- जाट एक नए मिशन पर, सनी देओल को ब्रिगेडियर बलदेव प्रताप सिंह/द पैसेंजर के रूप में देखें।