इन 10 शेयरों में तो नहीं लगा आपका पैसा! एक तो 7% से ज्यादा टूटा
Aug 16 2024, 02:39 PM IST16 अगस्त को हफ्ते के आखिरी दिन शेयर बाजार में खासी तेजी दिख रही है। सेंसेक्स में जहां 1166 प्वाइंट की तेजी है, वहीं निफ्टी में भी 360 अंकों का उछाल है। हालांकि, बाजार में इस तूफानी रफ्तार के बावजूद कुछ शेयर ऐसे हैं, जो फिसड्डी साबित हुए हैं।