बाजार हुआ ढेर पर रेलवे के इन 4 शेयरों को लगे पंख, 1 तो 7% तक उछला
Jul 10 2024, 11:39 AM IST10 जुलाई को शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी जा रही है। सेंसेक्स जहां 770 अंक डाउन है, वहीं निफ्टी में भी 233 अंकों की गिरावट है। हालांकि, इतनी बड़ी गिरावट के बाद भी रेलवे से जुड़े शेयरों में तूफानी तेजी है। जानते हैं टॉप गेनर्स Stocks के बारे में।