Bajaj IPO: 135% उछला बजाज फाइनेंस का शेयर, इन 10 Stock ने भी कराई मौज
Sep 16 2024, 12:32 PM IST16 सितंबर को शेयर बाजार ने नया ऑलटाइम हाई बनाया। सेंसेक्स जहां 83,184 के हाइएस्ट लेवल पर पहुंच गया, वहीं निफ्टी ने भी 25,445 का लेवल टच किया। इस दौरान बजाज हाउसिंग फाइनेंस का शेयर 135% उछलकर 164 रुपए पर पहुंच गया। इन 10 शेयरों में भी तेजी है।