गिरे बाजार में भी मालामाल कर रहा डिफेंस स्टॉक, ये 10 शेयर बने रॉकेट
Sep 03 2024, 01:17 PM IST3 सितंबर को शेयर बाजार में गिरावट देखी जा रही है। सेंसेक्स जहां 45 अंक नीचे है तो वहीं, निफ्टी में भी 10 अंक की गिरावट है। हालांकि, बाजार के लाल निशान पर होने के बाद भी Mazagaon Dock Ship के शेयर में जबर्दस्त तेजी देखी जा रही है।