सार
सीनिक एक्सपोर्ट्स के शेयर ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। शेयर ने ₹2.90 के निचले स्तर से अब तक करीब 450 गुना रिटर्न दिया है, जिससे ₹1 लाख का निवेश ₹4.6 करोड़ बन चुका है। कंपनी निवेशकों को जल्द बोनस शेयर भी देने वाली है।
Multibagger Share Story: जब भी मल्टीबैगर शेयर की बात होगी तो Ceenik Exports के शेयर का नाम जरूर आएगा। इस शेयर की बदौलत निवेशकों ने पिछले कुछ सालों में जमकर पैसा कूटा है। इस स्टॉक ने अपने लो लेवल से अब तक निवेशकों की रकम 450 गुना बढ़ा दी है। गुरुवार 27 दिसंबर को शेयर में 5% का अपर सर्किट लगा, जिसकी बदौलत स्टॉक 1352.80 रुपए पर बंद हुआ।
लाख रुपए के बना दिए 4.6 करोड़
Ceenik Exports के शेयर का ऑलटाइम निचला स्तर 2.90 रुपए का है। यानी इस लेवल पर अगर किसी निवेशक ने स्टॉक में 1 लाख रुपए लगाए होंगे तो उसे 34,482 शेयर मिले होंगे। अगर इन शेयरों को अब तक होल्ड रखा गया होगा तो आज की डेट में उसकी रकम 4.66 करोड़ रुपए हो चुकी है।
शेयर का 52 वीक हाइएस्ट लेवल 1432
सीनिक एक्सपोर्ट्स के शेयर का 52 सप्ताह का हाइएस्ट लेवल 1432.45 रुपए का है। वहीं, 52 वीक लो लेवल 110.19 रुपए है। इस स्टॉक ने पिछले 5 साल में अपने निवेशकों को करीब 20000 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। शेयर में लगातार तेजी की बदौलत कंपनी का कुल मार्केट कैप 453 करोड़ रुपए पहुंच गया है। वहीं, इसके शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपए है। बता दें कि कंपनी डायमंड एंड ज्वैलरी सेक्टर से जुड़ी है।
सीनिक एक्सपोर्ट्स निवेशकों को देने जा रही बोनस शेयर
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीनिक एक्सपोर्ट्स के बोर्ड ने 1:5 के अनुपात में बोनस शेयर देने का ऐलान किया है। इसका मतलब है कि कंपनी हर 5 शेयर के बदले शेयरहोल्डर्स को 1 एक्स्ट्रा शेयर देगी। इसके लिए कंपनी ने रिकॉर्ड डेट 3 जनवरी, 2025 तय की है। रिकॉर्ड डेट वो तारीख होती है, जिसके मुताबिक कंपनी शेयरधारकों के बोनस शेयर पाने की पात्रता तय करती है। इससे पहले कंपनी ने 13 दिसंबर को 1 रुपए के डिविडेंड का भी ऐलान किया था।
Disclaimer : शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें
ये भी देखें :
छापने हैं नोट तो लगा दो पैसा, 8 गुनी रकम करने वाले शेयर को लेकर क्या बोले Expert
5 पैसे का शेयर, 460 गुना रिटर्न...देखते-देखते कैसे लाख रुपए बना दिए 4.6 Cr