36 करोड़ का ऑर्डर मिलते ही सरपट दौड़ा ये शेयर, पहुंचा 234 के पार
Jan 03 2025, 05:25 PM ISTटेक्सटाइल सेक्टर से जुड़ी कंपनी शिवा टैक्सयार्न के शेयरों में 3 जनवरी को तूफानी तेजी दिखी। कंपनी को 36.19 करोड़ का बड़ा ऑर्डर मिला है, जिसके बाद शेयर ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। स्टॉक खरीदने ऐसी होड़ मची कि शेयर 5.50 प्रतिशत उछलकर 234 के पार बंद हुआ।