- Home
- Business
- Money News
- Cochin Shipyard: 6 दिन में 35% चढ़ा शेयर अब करेगा क्रैश? जानें किसने दी वॉर्निंग
Cochin Shipyard: 6 दिन में 35% चढ़ा शेयर अब करेगा क्रैश? जानें किसने दी वॉर्निंग
Cochin Shipyard Share Alert : कोचिन शिपयार्ड के शेयर में शुक्रवार, 16 मई को जबरदस्त तेजी है। यह स्टॉक 12% से ज्यादा उछलकर कारोबार कर रहा है। 6 दिन में 35% चढ़ चुका है। लेकिन अब गिरावट का डर है। इस सरकारी कंपनी के शेयरों को लेकर बड़ा अलर्ट आया है।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
Cochin Shipyard Ltd: क्या करती है कंपनी
कोचिन शिपयार्ड लिमिटेड देश की सबसे बड़ी सरकारी शिपबिल्डिंग कंपनी है। ये डिफेंस से शिप रिपेयर तक का काम करती है। INS Vikrant और Vikramaditya जैसे जहाजों की रिपेयरिंस से कंपनी को काफी सपोर्ट मिला है लेकिन ये सभी 'वन-टाइम डील' हैं।
Cochin Shipyard Share Crash Alert
6 दिन में 35% चढ़ने के बाद अब सरकारी कंपनी Cochin Shipyard के शेयरों को लेकर बड़ा अलर्ट सामने आया है। Kotak Institutional Equitie अलर्ट देते हुए साफ कहा है कि कोचिन शिपयार्ड के स्टॉक्स में यहां से 60% तक की गिरावट आ सकती है। इसका कारण कमजोर मार्जिन और डिफेंस ऑर्डर की भारी कमी है।
कोचिन शिपयार्ड शेयर: फायदे के बाद गिरावट का खतरा
Cochin Shipyard का शेयर इस साल 2025 में अब तक 25% तक जंप कर चुका है। लेकिन अभी भी अपने ऑल-टाइम हाई लेवल 2,979 से करीब 35% नीचे है। Kotak की रिपोर्ट के अनुसार, Q4FY25 में मार्जिन काफी कमजोर रहे और कम ऑर्डर इनफ्लो टेंशन बढ़ा रहा है।
Cochin Shipyard Share Price Target
कोटक की रिपोर्ट के अनुसार, बीते 2 साल में कंपनी के पास कोई बड़ा डिफेंस कॉन्ट्रैक्ट नहीं आया। भारतीय नौसेना भी अब 3 एयरक्राफ्ट कैरियर प्लान छोड़ चुकी है। यानी ऑर्डर बुक स्लो है, जिससे कमाई पर ब्रेक लग सकता है। ब्रोकरेज फर्म Kotak Institutional Equitie ने इस शेयर की रेटिंग डाउनग्रेड करते हुए टारगेट प्राइस 850 रुपए कर दिया है, जो मौजूदा भाव 2,032 से करीब 60% तक कम है। मतलब ब्रोकरेज का अनुमान है कि शेयर इतना ज्यादा गिर सकता है। ब्रोकरेज ने FY26 व FY27 के अर्निंग्स अनुमान में भी कटौती की है।
Cochin Shipyard Share : अन्य ब्रोकरेज की राय क्या है
कोचिन शिपरयार्ड के शेयर पर नजर बनाए रखने वाले 5 में से 3 ब्रोकरेज फर्म ने Buy रेटिंग दी है, मतलब खरीदने की सलाह दी है। एक ब्रोकरेज फर्म ने इसे होल्ड और बाकी एक ने बेचने की सलाह दी है। मतलब इस शेयर को लेकर मार्केट एनालिस्ट्स की अलग-अलग सलाह है।
डिस्क्लेमर: किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।