₹20,000 से 6 करोड़? ये शेयर नहीं, जादू है...सोमवार को रखें नजर
Crorepati Stock: 2.50 रुपए से 1,000 पार पहुंचने वाला मल्टीबैगर स्टॉक एक बार फिर चर्चा में है। रिन्युएबल एनर्जी कंपनी को बड़ा ऑर्डर मिलने के बाद सोमवार, 19 मई को स्टॉक में तेजी देखने को मिल सकती है। इस शेयर ने 5 साल में निवेशकों को करोड़पति बनाया है।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
Waaree Renewable Technologies Share
वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज एक बार फिर चर्चा में है। BSE की ऑफिशियल वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के अनुसार, इस रिन्युएबल एनर्जी कंपनी ने एक तगड़ा ऑर्डर हासिल किया है, जो 114.23 करोड़ का है। कंपनी को यह ऑर्डर एक सोलर एनर्जी कंपनी से मिला है। प्रोजेक्ट महाराष्ट्र सरकार की मुख्यमंत्री सौर कृषि वाहिनी योजना 2.0 (Mukhyamantri Saur Krushi Vahini Yojana) के तहत सोलर प्रोजेक्ट के लिए है। इस लेटर ऑफ अवॉर्ड (LOA) के तहत कंपनी को सोलर प्रोजेक्ट की इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (EPC) सर्विसेज देनी होंगी। इसके साथ ही 94 MW AC/131.6 MW DC क्षमता के प्रोजेक्ट की ऑपरेशन और मेंटेनेंस का भी जिम्मा Waaree के पास रहेगा। प्रोजेक्ट के वित्त वर्ष 2025-26 तक पूरा होने की उम्मीद है।
Waaree Renewable Technologies: शानदार Q4 नतीजे
वॉरी ने चौथी तिमाही (Q4 FY25) में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। कंपनी का नेट प्रॉफिट 93.8 करोड़ रहा, जो पिछले साल समान तिमाही में 51.3 करोड़ था। यानी लगभग 83% की ग्रोथ। वहीं, पूरे वित्त वर्ष का मुनाफा 145.21 करोड़ से बढ़कर 228.92 करोड़ रुपए पहुंच गया है। रेवेन्यू Q4 में 273.3 करोड़ से बढ़कर 476.60 करोड़ रुपए तक पहुंचा। पूरे साल का रेवेन्यू 1597 करोड़ से ऊपर निकल गया, जो पिछले साल 876 करोड़ था। कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट सालाना आधार पर 75.3 करोड़ से बढ़कर 126.4 करोड़ रुपए हो गया, यानी करीब 68% का उछाल। हालांकि, मार्जिन थोड़ा घटकर 27.6% से 26.5% हो गया है।
करोड़पति बना चुका है ये स्टॉक
Waaree Renewable Technologies का स्टॉक असली 'करोड़पति स्टॉक' बन चुका है। पिछले 5 सालों में इसने 45,000% का चौंकाने वाला रिटर्न दिया है। अगर किसी ने 5 साल पहले इसमें सिर्फ 1 लाख रुपये लगाए होते, तो आज उसकी वैल्यू करीब 4.50 करोड़ रुपए होती। 5 साल पहले 2019 में इस शेयर की कीमत सिर्फ 2.50 रुपए थी। पिछले साल हुए स्टॉक स्प्लिट को मिलाकर अगर किसी के पास 40,000 शेयर भी होते तो 2 लाख शेयर्स में बदल गए होते। 29 नवंबर 2024 के प्राइस 1468.30 रुपए के अनुसार उनकी वैल्यू होती 29.37 करोड़ रुपए होती। मतलब सिर्फ 20,000 रुपए के निवेश से भी कोई निवेशक 5.87 करोड़ रुपए के मालिक बन सकते थे।
Waaree Renewable Technologies Share Price and Return
वॉरी रिन्यूबल टेक्नोलॉजीज के शेयर शुक्रवार, 16 मई 2025 को 1,031.75 रुपए पर बंद हुए। इस शेयर का 52 वीक हाई लेवल 2519.95 रुपए है, जहां ये 16 मई 2024 को पहुंचा था। इसका 52 वीक लो 732.05 रुपए है, जो 7 अप्रैल 2025 को बना था।
रिन्युएबल सेक्टर का स्टार, रिस्क के बावजूद हाई रिवॉर्ड
मार्केट एनालिस्ट्स के अनुसार, Waaree Renewable Technologies अब सिर्फ एक एनर्जी कंपनी नहीं, बल्कि वेल्थ क्रिएशन की मिसाल बन चुकी है। कंपनी लगातार बड़े ऑर्डर जीत रही है, फाइनेंशियल ग्रोथ जबरदस्त है और लंबी अवधि में इसने निवेशकों को बेहद अमीर बना दिया है। हाल में मिले ऑर्डर का असर सोमवार, 19 मई को इसके शेयर पर देखने को मिल सकता है।
डिस्क्लेमर: किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।