₹9600 का सीधा फायदा...वो भी सिर्फ एक शेयर पर, अमीर बनने का गोल्डन चांस
Best Stocks to Buy: शेयर बाजार में ऐसे बहुत कम स्टॉक्स हैं, जो कीमत के मामले में टॉप पर गिने जाते हैं। Page Industries उन्हीं में से एक है। Jockey ब्रांड वाली कंपनी के स्टॉक Q4 के धमाकेदार रिजल्ट के बाद शुक्रवार को चमकते दिखे। अब ब्रोकरेज बुलिश हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
Page Industries Share Price and Dividend News
पेज इंडस्ट्रीज ने गुरुवार, 15 मई को चौथी तिमाही के नतीजे पेश किए, जिसमें दमदार ग्रोथ के साथ निवेशकों को हर शेयर पर 200 रुपए का डिविडेंड देने का ऐलान किया गया। इसका असर शेयर पर भी दिखा। शुक्रवार, 16 मई को यह करीब 1.93% उछलकर 47,845 रुपए पर बंद हुआ। कंपनी इनरवियर, लीजरवियर और मोजे जैसे प्रोडक्ट्स बनाती है। जॉकी इसी का ब्रांड है।
Page Industries Q4 Result
चौथी तिमाही (Q4 Result) में पेज इंडस्ट्रीज ने तगड़ा परफॉर्मेंस दिया है। इसके ग्रोथ में दम दिखा है। कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ 10%, वॉल्यूम में 8.6% की बढ़त रही। ई-कॉमर्स से 10% रेवेन्यू आया, जिसमें सालाना 40% की छलांग देखने को मिली। ग्रॉस मार्जिन भी बेहतर हुए, क्योंकि कंपनी ने 3 साल से कोई कीमत नहीं बढ़ाई! इसके अलावा कंपनी की ग्रॉस मार्जिन 60.9% तक पहुंच चुकी है, 490 bps की मार्जिन ग्रोथ देखने को मिली, इनपुट कॉस्ट स्थिर है और ऑपरेशनल एफिशिएंसी भी बेहतर हो रही है।
Page Industries : FY26 का प्लान, छोटे शहरों में बड़ा धमाका
कंपनी ने बताया कि Tier 2 और Tier 3 शहरों में उनकी पकड़ उम्मीद से भी 4% ज्यादा तेजी से बढ़ी है। खास बात किड्स कैटेगरी में सबसे तेज ग्रोथ आई है। FY26 के लिए EBITDA मार्जिन को 19-21% तक बनाए रखने का लक्ष्य रखा गया है।
Page Industries Share Price Target
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने पेज इंडस्ट्रीज के शेयर पर BUY रेटिंग बरकरार रखी है। ब्रोकरेज का मानना है कि ये शेयर अभी और भी तेजी पकड़ सकती है। इसका टारगेट प्राइस 57,500 रुपए का दिया है, जो मौजूदा भाव से 9,655 रुपए ज्यादा है। इस तरह हर शेयर पर निवेशकों को इतना मुनाफा हो सकता है।
वैल्यूएशन महंगा है, लेकिन स्टोरी दमदार है
हालांकि, FY27 के अनुमानित EPS के हिसाब से पेज इंडस्ट्रीज का शेयर 59x PE पर ट्रेड कर रहा है, जोकि प्रीमियम वैल्यूएशन माना जाता है। लेकिन मजबूत ग्रोथ आउटलुक और मार्जिन एक्सपेंशन इसे लॉन्ग टर्म के लिए निवेश के काबिल बना रहा है।
डिस्क्लेमर: किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।