जब अपने 'घर' गुजरात पहुंचे मोदी, तो आदिवास कलाकारों ने यूं किया वेलकम, PM भी मुस्कराते हुए साथ-साथ चले
Jun 10 2022, 02:45 PM ISTनवसारी, गुजरात. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) 10 जून को गुजरात के दौरे पर रहे। वे नवसारी में 'गुजरात गौरव अभियान' के दौरान कई डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास करने पहुंचे थे। इस दौरान मोदी का आदिवासी कलाकारों ने अपनी परंपराओं के हिसाब से जबर्दस्त स्वागत किया। इस दौरान मोदी कलाकारों के साथ-साथ चलते रहे। इस साल दिसंबर में गुजरात विधानसभा चुनाव होने हैं। गुजरात मोदी का गृह राज्य है। अकसर मोदी गुजरात आते रहते हैं। मोदी जब भी गुजरात आते हैं, कई बड़ी सौगातें देकर जाते हैं। अपने स्वागत से भावविभोर होकर मोदी ने मंच से कहा-गुजरात गौरव अभियान में मुझे एक बात का विशेष गौरव हो रहा है। वो गौरव इस बात का हो रहा है कि मैंने इतने साल मुख्यमंत्री के रूप में काम किया। लेकिन कभी भी आदिवासी क्षेत्र में इतना बड़ा कार्यक्रम नहीं हुआ था। देखिए कुछ तस्वीरें...