शाहजहांपुर: मौत को डांस स्टेप ही समझते रहे लोग, भाई की साली की शादी में गए युवक हुई दर्दनाक मौत, देखें Video

यूपी के शाहजहांपुर में डांस के दौरान युवक की मौत का मामला सामने आया है। युवक भाई की साली की शादी में पहुंचा हुआ था। यहीं पर डांस के दौरान उसकी मौत हो गई। पहले लोग युवक की मौत को डांस स्टेप ही समझते रहे।

| Updated : Jun 18 2023, 11:32 AM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

शाहजहांपुर: कलान क्षेत्र के गोकुल नगरा में एटा से आई बारात में एक युवक की मौत हो गई। यहां राजा का रामपुर के निवासी संजीव कुमार डांस कर रहे थे। अचानक ही संजीव जमीन पर गिरे तो लोग उसे भी डांस स्टेप ही समझते रहे। काफी तक तक उठाने का प्रयास करने के बाद संजीव की वहीं पर मौत हो गई। जब तक लोग समझ पाते उससे पहले ही काफी देर हो चुकी थी। संजीव को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि संजीव अफने भाई रंजीत की ससुराल में शादी समारोह में पहुंचे हुए थे। 

Related Video