'जो जैसा समझेगा उसको...' बुलडोजर, काशी-मथुरा और संभल पर योगी आदित्यनाथ का धारदार जवाब

Share this Video

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुलडोजर जस्टिस को लेकर कहा कि जो न्याय मान रहे हैं उसके लिए न्याय होता है। जो जैसे मान रहा है उसे वैसे समझाएंगे। कोई हिंसक बनकर हमारे सामने आए और हम उसे समझाएं तो कैसे चलेगा। इस बीच संभल के तीर्थस्थल की भी बात हुई। मथुरा को लेकर सीएम योगी ने कहा कि कोर्ट को ही मान रहे हैं वरना अब तक वहां बहुत कुछ हो गया होता।

Related Video