वाराणसी में गंगा का उफान | डूबे मंदिर, शमशान घाट छतों पर | Ganga Flood Update 2025

Share this Video

वाराणसी, उत्तर प्रदेश, 08 जुलाई, 2025: वाराणसी में गंगा का पानी अब धीरे-धीरे रौद्र रूप पकड़ने लगा है। गंगा घाट के किनारे के कई छोटे बड़े मंदिरों पर पानी हिलोरे मारने लगा है। घाट की सीढ़ियां कुछ पानी में डूब चुकी है साथ ही कई मंदिर गंगा के पानी में समा चुके हैं। रफ्तार को देखते हुए नाविक, पुरोहित, छोटे दुकानदार समेत आपदा प्रबंधन से जुड़े लोगों ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। वहीं वाराणसी के माहा शमशान घाट पर चिताएं अब छतों पर जलाए जाने लगी है क्योंकि सभी प्लेटफार्म पानी में डूब चुके हैं। हालांकि खतरे के निशान से अभी गंगा 9 मीटर नीचे बह रही है। गंगा में छोटी नावों के चलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, क्योंकि गंगा की लहरें तेज है कभी भी अनहोनी हो सकती है।

Related Video