)
यूपी के बदायूं मे कांवड़िए की मौत के बाद बवाल, नाराज लोगों ने फूंका ट्रैक्टर-ट्रॉली और DJ
यूपी के बदायूं में कांवड़ियों के ट्रैक्टर–ट्रॉली से कुचलकर एक कांवड़िए की मौत हुई। इस पर कांवड़ियों के 2 गुट भिड़ गए। जमकर मारपीट हुई। जिसके बाद हादसा करने वाली ट्रैक्टर–ट्रॉली और DJ को फूंक दिया गया। मारपीट में दोनों गुट के 6 कांवड़िए घायल भी हुए हैं।