)
Tanushree Dutta का छलक पड़ा दर्द | Sushant, Pooja Mishra और MeToo को लेकर खुलासा
मुंबई (महाराष्ट्र), 25 जुलाई, 2025: पूर्व अभिनेत्री और 2018 मीटू व्हिसलब्लोअर तनुश्री दत्ता ने इंस्टाग्राम पर एक दिल दहला देने वाला वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने वर्षों के उत्पीड़न और भावनात्मक आघात का रोते हुए ब्यौरा दिया है। दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और मॉडल पूजा मिश्रा से तुलना करते हुए, उन्होंने ब्रेक फेल होने, फ़ूड पॉइज़निंग और लगातार मानसिक प्रताड़ना जैसी परेशान करने वाली घटनाओं के बारे में खुलकर बात की। तनुश्री का दावा है कि मीटू आंदोलन के दौरान अपनी आवाज़ उठाने के बाद से ही उन्हें निशाना बनाया जा रहा है। वह कहती हैं, "मैं अभी भी ज़िंदा हूँ और सच कह सकती हूँ।" अभिनेत्री अब इससे निपटने के लिए आध्यात्मिकता की ओर रुख कर रही हैं और लोगों से उन अप्रत्यक्ष तरीकों को समझने का आग्रह कर रही हैं जिनसे मनोवैज्ञानिक नुकसान पहुँचाया जाता है।