)
UP Budget 2025-26: 'वंचित को वरीयता', CM योगी ने बताई बजट की बड़ी-बड़ी बातें
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2025-26 के बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस बजट का मुख्य उद्देश्य गरीबों, अन्नदाता किसानों, युवाओं और महिलाओं के उत्थान के लिए समर्पित है। उन्होंने बताया कि पहली बार 65 करोड़ से अधिक पर्यटकों ने उत्तर प्रदेश का दौरा किया, जिसमें 14 लाख से अधिक विदेशी पर्यटक शामिल थे। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि 8 लाख करोड़ रुपए से अधिक का यह बजट डबल इंजन सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जो राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए लगातार काम कर रही है।