UP: विधानसभा में पान-मसाला खाकर किसने थूका, स्पीकर ने कहा- हाजिर हो वरना...

Share this Video

उत्‍तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है। सत्र के 9वें दिन मंगलवार को मजेदार वाक्या पेश आया। सत्र की शुरुआत हुई और विधानसभा अध्‍यक्ष सतीश महाना आकर अपने आसन पर बैठे। आसन पर बैठते ही उन्‍होंने कहा- 'आज सुबह मुझे सूचना मिली कि हमारे किसी माननीय सदस्‍य ने विधानसभा के हॉल में पान मसाला खाकर वहीं अपनी सेवाएं दे दी। यह सुनकर मैं यहां आया था और साफ-सफाई करवाई थी। मैंने वीडियो में उस माननीय सदस्‍य को देख भी लिया है, लेकिन मैं किसी को अपमानित नहीं करना चाहता इसलिए मैं उनका नाम नहीं ले रहा हूं।' 

Related Video