'2 पुराने दोस्त-नई संभावनाएं' यूपी के आर्टिस्ट ने कोयले से बना दी PM Modi-ट्रंप की अद्भुत तस्वीर
Amroha (UP):अमरोहा में कलाकार जुहेब द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की कोयले से बनी छह फीट की तस्वीर तैयार की है। यह चित्र दोनों देशों के बीच पुरानी दोस्ती को दर्शाता है और हमें उम्मीद है कि यह दोस्ती राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक स्तर पर जारी रहेगी और दोनों देश भविष्य में प्रगति करेंगे।