'ये लोग हिंदु के नाम...' Mahakumbh को लेकर Lalu Yadav पर क्यों भड़के Swami Chakrapani Maharaj
महाकुंभ के लिए उमड़े श्रद्धालुओं के भीड़ और भगदड़ की घटना पर बात करते हुए हिन्दू महासभा के अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज ने कहा कि “किसी को रौंद के नहा लेंगे तो पाप कम नहीं होगा... अगल-बगल के लोगों को देखना चाहिए कि किसी को तकलीफ न हो।“ आगे उन्होंने लालू यादव के बयान पर कहा कि "“जो महाकुंभ को फालतु कह रहा है उससे बड़ा फालतु कोई नहीं होगा... ये लोग हिंदु के नाम पे कलंक हैं।“