अपने प्रभु राम का वेलकम करने पहुंच गए हनुमान, गेट पर बैठ निहारते रहे अवधनगरी को- Watch Video
रामनगरी में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारी जारी है। इस बीच वानर रूप में हनुमान जी गेट पर बैठे हुए नजर आए। वह लोगों का वेलकम कर रहे थे।
प्रभु राम की नगरी अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा की सुबह एक विहंगम दृश्य देखने को मिला। यहां गेट पर वानर के रूप में हनुमान जी बैठे नजर आए। वह लोगों का वेलकम करते हुए दिखे। इस दृश्य को देखने के बाद हर कोई जय श्री राम कहने पर मजबूर हो गया।