-1679899139549.jpg?impolicy=All_policy&im=Resize=(780))
जब पलटने से बची माफिया अतीक अहमद की वैन, साये की तरह काफिले में साथ में चल रही है बहन, देखें Video
माफिया अतीक अहमद यूपी में पहुंच चुका है। हालांकि इस बीच मध्यप्रदेश के शिवपुरी में एक जगह पर अतीक की वैन एक गाय से टकरा गई। इस टक्कर के बाद गाय की मौके पर ही मौत हो गई।
साबरमती जेल से प्रयागराज के सफर के बीच माफिया अतीक अहमद की वैन एक जगह हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गई। दरअसल काफिले के बीच में गाय आ जाने के बाद अतीक जिस कैदी वैन में सवार था वह कुछ देर के लिए वहीं पर रुकी। इस बीच वैन से टकराकर गाय की वहीं पर मौत हो गई। यह घटना मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले से सामने आई। अचानक वैन रुकने से वहां पर अफरा-तफरी का माहौल भी देखा गया। हालांकि इन सब के बीच अतीक अहमद की यूपी की सीमा में एंट्री हो चुकी है।