'जुम्मा साल में 52 बार और होली 1 दिन' आखिर किसे घर में कैद रहने की सलाह दे गए संभल CO
संभल के सर्किल ऑफिसर (CO) चौधरी ने कहा कि चूँकि होली साल में एक बार आती है और साल में 52 जुम्मे (शुक्रवार) होते हैं, इसलिए मुस्लिम समुदाय के लोगों से अनुरोध किया गया है कि अगर वे रंग लगने को स्वीकार नहीं कर सकते हैं तो वे घर के अंदर रहें।