महाकुंभ 2025 का टॉप व्यू देख नहीं हटेगी आपकी नजर, जमीं पर उतरे दिखेंगे तारें!
प्रयागराज महाकुंभ को भव्य बनाने के लिए तैयारी जारी है। इस बीच श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की समस्या न हो इसका खास ध्यान रखा जा रहा है। सुरक्षा की दृष्टि से काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती भी वहां पर की जा रही है।
13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक चलने वाले 45 दिवसीय महाकुंभ को भव्य बनाने के लिए तैयारी जारी है। इस आयोजन में दुनियाभर से 40 करोड़ से अधिक भक्तों के आने को लेकर उम्मीद जताई जा रही है। बताया गया कि यह 45 दिवसीय आयोजन भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, आध्यात्मिक परंपराओं को प्रदर्शित करेगा। इस आयोजन के लिए हजारों टेंट और आश्रयों के साथ महाकुंभ नगर को अस्थायी शहर में बदलने का काम जारी है। यहां आने वाले लोगों को किसी भी तरह की समस्या न हो इसलिए उनकी तमाम सुविधाओं और जरूरतों का ख्याल रखा जा रहा है। सड़कों का नवीनीकरण या सौंदर्यीकरण हो या फिर मूलभूत सुविधाओं की बात सभी ओर ध्यान दिया जा रहा है। अलग-अलग जगहों से आने वाले पर्यटकों को कोई समस्या न हो इसलिए बहुभाषा संकेत भी लगाए जा रहे हैं। अर्धसैनिक बलों समेत 50 हजार से अधिक कर्मी लोगों की सुरक्षा को लेकर मौजूद रहेंगे।