कानपुर के किदवई नगर स्थित जंगली देवी का खास ही मान्यता है। ऐसा कहा जाता है कि यहां पर जलाभिषेक से सीचीं गई ईंट को अगर मकान में लगाया जाए तो बहुत जल्द ही तरक्की होती है। इसके साथ ही जंगली देवी की प्रतिमा को जो भी भक्त पूरी श्रद्धा के साथ माता के चेहरे को निहारता है, धीरे-धीरे माता की प्रतिमा का रंग गुलाबी होने लगता है।