ब्रजेश मिश्रा की करोड़ों की संपत्तियां अर्जित की है। ईडी की टीम संपत्तियों को अर्जित करने के सोर्स का पता लगाएगी। आय से अधिक संपत्ति होने पर, ईडी मनी लांड्रिंग के तहत मुकदमा दर्ज करेगी। बृजेश मिश्रा की सिविल लाइंस में हनुमान मंदिर के पास करोड़ों की कोठी है। झूंसी में उनका फॉर्म हाउस बताया जा रहा है। बिहार में उनका मॉल होने की बात भी सामने आई है।