अली हसन से फिर नितिन पंत बने नितिन दास गिरि ने आज सहारनपुर के एसएसपी को तबलीगी जमात के प्रमुख मौलाना साद के खिलाफ एक तहरीर दी और कार्यवाही की मांग की। नितिन दास गिरि का कहना है कि तबलीगी जमात के प्रमुख मौलाना साद जमात के नाम पर धर्म परिवर्तन जेहाद और आतंक फैला रहे हैं। इसकी एवज में उन्हें कई देशों से फंडिंग भी हो रही है।