श्री राम जन्मोत्सव को लेकर पिछले सप्ताह भर से अयोध्या में उत्सव का माहौल है। रविवार की भोर रोज से पहले सरयू का घाट आबाद था। हर -हर महादेव जय श्री राम की ध्वनि दिन चढ़ने तक पावन सलिला सरयू के तट से गूंजती रही ।श्रद्धा की डगर सरयू तट से अयोध्या के रामलला के दरबार कनक भवन हनुमानगढ़ी नागेश्वरनाथ जैसे मंदिरों की ओर बढ़ती दिखी।