Kashi और Vrindavan की Holi में गैर हिंदुओं की हो No Entry! Swami Jitendranand Saraswati ने बताई वजह
Swami Jitendranand Saraswati ने गैर हिंदुओं को काशी और वृंदावन की होली में एंट्री न दिए जाने की मांग की है। इसी के साथ उन्होंने कहा कि बीजेपी शासित राज्यों को यह पहल करनी चाहिए की गैर हिंदुओं को सार्वजनिक होली के त्योहारों में एंट्री न दी जाए। इसको लेकर उन्होंने वजह भी बताई है।