जिस Train से सफर करते हैं जज-मंत्री और VIP, उसमें से चोरी हो गया विधायक जी का सामान
सपा विधायक अतुल प्रधान का बैग ट्रेन में प्रथम श्रेणी वातानुकूलित कोच में उनके कूपे से चोरी हो गया। अतुल प्रधान ने इस मामले की एफआईआर दर्ज कराई है। उन्होंने यह मामला विधानसभा भी उठाया।