Meerut Burqa Woman Video का आरोपी Suhail चढ़ा पुलिस के हत्थे, हाल हो गया बेहाल | Crime News
यूपी के मेरठ के 2 वीडियो सोशल मीडिया पर इस समय जमकर वायरल हो रहे हैं। इसमें से पहला वीडियो आरोपी सुहेल की उस हरकत का है जो शर्मसार करने वाली है। वहीं दूसरी वीडियो पुलिस के उस एक्शन का है जो महिला को महफूज होने का दावा करता है। दरअसल मेरठ में बुर्का पहने एक महिला को एक मनचले ने किस करने का प्रयास किया। यह सब तब किया गया जब महिला बच्ची के साथ जा रही थी। बीच सड़क पर चलती स्कूटी से अपनी शर्मनाक हरकत को अंजाम देने का प्रयास सुहेल ने किया। पहले तो महिला ने ही उसे जमकर खरी-खोटी सुनाई वहीं जब इस घटना का वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस हरकत में आई।