'बिस्किट बेचकर चला रहा घर' मासूम ने मऊ में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद से की पापा की शिकायत, देखें दर्दभरी दास्तां का वीडियो

यूपी के मऊ में एक मासूम बच्चे के द्वारा डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से पापा की शिकायत की गई। मासूम ने बताया कि उसके पिता बहुत शराब पीते हैं और उन्होंने खेत भी बेच दिया है। डिप्टी सीएम ने मासूम की शिकायत सुनकर तत्काल स्थानीय नेता को निर्देशित किया।

Gaurav Shukla | Published : | | Updated : Jun 20 2023, 12:04 PM
Share this Video

मऊ: मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर बीजेपी की ओर से कई जगहों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस बीच यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य मऊ के कोपागंज थाना अंतर्गत क्षेत्र के बापू इंटर कॉलेज पहुंचे। यहां उनके पास आकर एक मासूम ने अपने पिता की शिकायत की। मासूम ने बताया कि उसके पापा बहुत अधिक शराब पीते हैं और उन्होंने खेत भी बेच दिया है। वह अक्सर झगड़ा भी करते हैं। मासूम ने बताया कि वह बिस्किट बेचकर परिवार का खर्चा चला रहा है। डिप्टी सीएम ने मासूम की गुहार सुनने के बाद स्थानीय नेता को तत्काल निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि मासूम की समस्या को सुना जाए और जाकर देखा जाए। मासूम नीरज कोपागंज के फैजुल्लाहपुर गांव का निवासी है। नीरज ने कहा कि वह डिप्टी सीएम के पास इसलिए गया था कि उसका खेत छूट जाए। 

Related Video