Mathura: नंद गांव में लट्ठ मार होली
मथुरा-वृंदावन में प्रसिद्ध लट्ठमार होली की तैयारियां शुरू हो गयी हैं। दूर-दूर से लोग इस होली का आनंद लेने के लिए मथुरा-वृंदावन पहुंचते हैं। कहा जाता है कि ये होली राधा-कृष्ण के समय से खेली जा रही है। आज भी इसकी परंपरा ब्रज में कायम है।