बदायूं: बच्चों की हत्या के बाद पिटाई, तमंचा फिर एनकाउंटर... पुलिस की थ्योरी पर उठ रहे कई सवाल - Watch Video

यूपी के बदायूं में साजिद के एनकाउंटर के बाद कई सवाल खड़े हो रहे हैं। दो बच्चों की निर्मम हत्या के बाद पुलिस ने एक आरोपी को एनकाउंटर में ढेर किया था।

| Updated : Mar 21 2024, 11:44 AM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

यूपी के बदायूं में दो बच्चों की हत्या के मामले में आरोपी साजिद का पुलिस ने वारदात के कुछ घंटों बाद ही एनकाउंटर कर दिया था। हालांकि साजिद के एनकाउंटर को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। पुलिस की ओर से जो भी दावे किए जा रहे हैं उसके बाद सवाल उठना तय भी है। दरअसल एफआईआर में कहा गया है कि भीड़ ने ही साजिद को पकड़कर पुलिस के हवाले किया था और उसके बाद वह अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। इसके बाद जब पुलिस से उसका सामना हुआ तो उसने फायर की और अंधेरे में जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से साजिद की मौत हो गई। फिलहाल इस एनकाउंटर पर उठ रहे सवालों को लेकर जांच के आदेश दिए गए हैं और 15 दिनों में रिपोर्ट मांगी गई है। 

पुलिस पर उठ रहे ये बड़े सवाल 

  1. साजिद जब संगीता के घर गया तो क्या उसके पास तमंचा भी था? 
  2. भीड़ ने साजिद को पुलिस को ही सौंपा था फिर वह कैसे फरार हो गया? 
  3. जब साजिद को पुलिस को सौंपा गया तो क्या उसकी तलाशी नहीं ली गई? 
  4. फायरिंग और एनकाउंटर के वक्त साजिद के पास तमंचा कहा से आया? 
  5. साजिद तमंचा लेकर संगिता के घर गया था तो उसे बरामद क्यों नहीं किया गया?

Related Video