रफ्तार में थी ट्रेन-ट्रैक पर की गई थी साजिश, UP में था एक और रेल हादसे का प्लान

देश में इन दिनों एक के बाद एक रेल हादसे देखने को मिल रहे हैं। इतनी बड़ी संख्या में हो रहे हादसे बड़ी साजिश या लापरवाही की ओर इशारा कर रहे हैं। इस बीच यूपी में एक बड़ा हादसा होने से टल गया। लोको पायलट की तत्परता से हादसा होने से टला।

| Updated : Sep 09 2024, 11:29 AM
Share this Video

देश में एक के बाद एक हो रहे रेल हादसों को लेकर लोगों के जहन में लापरवाही और साजिश को लेकर गहमागहमी का दौर जारी है। इस बीच यूपी के अनवरगंज-कासगंज रूट पर एक बड़ा हादसा होने से बच गया। यहां भिवानी जा रही कालिंदी एक्सप्रेस रविवार की रात को पलटने से बच गई। यहां ट्रेन के ट्रैक से उतारने के लिए बड़ी साजिश रची गई थी। इस साजिश के तहत रेलवे ट्रैक पर भरा सिलिंडर रखा गया था। रात में बर्राजपुर और बिल्हौर के बीच में ट्रेन तकरीबन 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ रही थी।

हालांकि जैसे ही ट्रेन सिलिंडर से टकराई और आवाज हुई तो लोको पायलट ने सतर्कता दिखाई। लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लिया और ट्रेन को रोक दिया। इसके बार आरपीएफ अधिकारियों ने मौके पर जांच पड़ताल शुरू की। मौके से सिलिंडर के अलावा कई अन्य चीजें भी बरामद हुईं। इसमें कांच की बत्ती वाली बोतल, माचिस और संदिग्ध झोला भी था। झोले को खोलने पर उसमें बारूद जैसी चीज भी मिली। वहीं बोतल में कोई संदिग्ध तरल पदार्थ भरा हुआ था। इस मामले की जानकारी मिलने के बाद देर रात मौके पर एटीएस और एसटीएफ की टीम भी पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की गई। 

Related Video