'चीफ जस्टिस का काफिला रोकने वाला माफिया हमारी गिरफ्त में आया तो उसकी पैंट गीली हो गई': CM Yogi
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि “विपक्षी सरकारों में माफिया दौड़ाता था और पुलिस भागती थी। उसके आगे सारे प्रोटोकॉल फेल हो जाते थे। माफिया को पुलिस सैल्यूट करती थी, लेकिन हमने यह व्यवस्था और धारणा दोनों ही बदल दी। एक माफिया था, जिसकी सुनवाई से 10 जजों ने खुद को अलग कर लिया था। हमारी सरकार में उसे जब पुलिस ने पकड़ा तो उसकी पैंट गीली हो गई।“