नोएडा में फैशन शो शुरू होने से पहले ही गिरा लाइटिंग ट्रस, दर्दनाक हादसे ने छीन ली मॉडल की जान, देखें Video

नोएडा में एक दर्दनाक हादसे के बाद 24 साल की मॉडल की मौत हो गई। लाइटिंग ट्रस गिरने के चलते यह हादसा सामने आया। इस मामले में पुलिस ने शो ऑर्गेनाइजर और अन्य लोगों से पूछताछ की है।

| Updated : Jun 12 2023, 12:23 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

नोएडा: फिल्म सिटी (Film City noida) में फैशन शो शुरू होने से पहले ही बड़ा हादसा सामने आया। यहां स्टेज पर लगा लाइटिंग ट्रस गिर गया। लाइटिंग ट्रस (लोहे का जाल वाला खंभा) गिरने से 24 साल की मॉडल की मौत हो गई। वहीं इस दौरान एक युवक भी घायल हो गया। 

हादसे के समय परिसर में 30 से अधिक लोग मौजूद थे। बताया जा रहा है कि अगर यह लाइटिंग ट्रस शो (Noida Fashion Show) शुरू होने के बाद गिरता तो इसकी चपेट में कई लोग आ सकते थे। युवती की मौत के मामले में थाना सेक्टर-20 पुलिस (Noida Sector 20 Police) के द्वारा शो ऑर्गेनाइजर मैनेजर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। वहीं शो में लाइटिंग ट्रस लगाने वाले से भी पूछताछ हो रही है। शो में तकरीबन 30 मॉडल्स पहुंची ती और वंशिका तैयारियों का जायजा ले रही थी। उसी समय लाइटिंग ट्रस गिरने से वह उसकी चपेट में आ गई। 

Related Video