मथुरा के नंदगांव में लट्ठमार होली, खुद को रोक नहीं पाए श्रद्धालु और...
मथुरा के नंदगांव में लट्ठमार होली को लेकर धूम मची हुई है। बरसाने की इस प्रसिद्ध होली को लेकर नंदगांव में रंग, उमंग और भक्ति का सैलाब देखने को मिल रहा है। होली के अनूठे उत्सव का आनंद लेने के लिए दूर-दूर से लोग वहां पहुंच रहे हैं।