महाकुंभ में महाशिवरात्रि पर अमृत स्नान, हेलीकॉप्टर से हुई फूलों की बारिश
प्रयागराज के त्रिवेणी संगम पर महाकुंभ के अंतिम स्नान पर्व में भाग लेने आए श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की जा रही है। आस्था और श्रद्धा के इस भव्य आयोजन के साथ ही महाकुंभ मेला आज विधिवत संपन्न हो गया। अंतिम स्नान पर्व के दौरान श्रद्धालुओं पर तीन बार पुष्प वर्षा की जा चुकी है। आस्था और श्रद्धा के इस पावन अवसर पर भक्तों का उत्साह चरम पर है, संगम तट पर भव्य नजारा देखने को मिल रहा है।