महाकुंभ: आस्था का सैलाब ! ट्रैफिक जाम में श्रद्धालुओं ने गया हनुमान चालीसा
महाकुंभ 2025 में संगम की रेती पर उमड़े भक्तों का जनसैलाब अब यातायात के लिए बड़ी चुनौती बन गया है। श्रद्धालुओं की भीड़ से घाट से लेकर सड़कों तक हर ओर जाम ही जाम नजर आया। गुरुवार को पूरा प्रयागराज महाकुंभ क्षेत्र जाम से जूझता रहा। श्रद्धालुओं को मात्र 5 किमी. की दूरी तय करने में चार से पांच घंटे तक का समय लग गया। हनुमान चालीसा का पाठ और मोदी-योगी के नारे लगाकर महाकुंभ में जाम में समय बिताने के लिए श्रद्धालुओं का अनोखा नुस्खा।